डाडा सीबा : नन्हे वैज्ञानिक नवजोत ने बनाया भारत की चंद्रयान विजय का मॉडल
( words)

भारत ने अंतरिक्ष ने इतिहास रच दिया है बुधवार को भारत के चंद्रायन-3 की चांद पर सफलतापूर्वक पूर्वक लैंडिंग से भारत विश्व का पहला देश बन गया है, जिसे चांद के साउथ पोल पर लैंड किया है। इस चंद्र विजय की खुशी में शिवालिक इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल नंगल चौक के यूकेजी कक्षा के छात्र दिवजोत सिंह ने एक बेहतरीन मॉडल तैयार किया है। इस पर स्कूल प्रबंधक मलकीत सिंह राणा क्लास टीचर पिंकी और निशु पटियाल तथा सभी अध्यापकों ने खुशी जाहिर की है और बधाई दिए।