डाडा सीबा पुलिस ने पक्का भरोह में व्यक्ति से पकड़ा 6.24 चिट्टा
( words)

पुलिस चौकी डाडा सीबा के अंतर्गत पक्का भरो में पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 6.24 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी की पहचान प्रदीप सिंह पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस गश्त पर थी कि इसी बीच यह युवक सड़क से गुजर रहा था। पुलिस को शक होने पर इसकी तलाशी ली गयी जिसपर इसके पास 6.24 ग्राम चिट्टा मिला। मामले की पुष्टि चौकी प्रभारी किशोर चंद ने करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।