डाडा सीबा: नंगल चौंक में भारी तूफान से विद्युत आपूर्ति ठप, दो खंभे टूटे

डाडा सीबा क्षेत्र में बुधवार देर रात आए भीषण आंधी और तूफान के साथ मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई। इस प्राकृतिक आपदा के कारण कई पेड़ जड़ से उखड़ गए, जिससे बगीचों में लगे आम, लीची और अन्य फलों को भारी क्षति पहुंची है। खेतों में खड़ी सब्जियों को भी इस तूफान से काफी नुकसान हुआ है। सबसे अधिक प्रभाव नंगल चौंक और उसके आसपास के क्षेत्रों में देखने को मिला, जहां भारी पेड़ गिरने से विद्युत विभाग की तारें और दो बिजली के खंभे टूटकर जमीन पर गिर गए। कई स्थानों पर बिजली की तारें लटकती हुई दिखाई दीं, जबकि कुछ पूरी तरह से टूटकर नीचे गिर गईं। इस कारण डाडा सीबा और नंगल चौंक के आसपास के इलाकों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई, जिससे लोगों को गर्मी में बिना पंखे और कूलर के रात बितानी पड़ी। ग्रामीण अब बिजली आपूर्ति बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं, हालांकि कुछ क्षेत्रों में सुबह बिजली आंशिक रूप से बहाल कर दी गई थी। डाडा सीबा विद्युत विभाग के सहायक अभियंता दिनेश कुमार ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बिजली की तारों पर पेड़ गिर गए हैं और दो बिजली के खंभे भी टूट गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि बिजली आपूर्ति को शीघ्र बहाल करने के लिए टीमें भेज दी गई हैं और जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।