डाडासीबा : रिटायर प्रधानाचार्य ने स्कूल की दो मेधावी छात्राओ को किया पुरुस्कृत
( words)

विनायक ठाकुर/डाडासीबा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डाडासीबा में बुधवार को वितरण सामारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान इसी स्कूल मे बीते साल बतौर रिटायर हुए स्कूल प्रधानाचार्य पवन शर्मा ने मुख्यतिथि के रूप में अपनी हाजरी भरी वही इस मौके पर गत वर्ष अच्छे अंक लेकर प्लस टू परिक्षा मे पास हुई दो मेधावी छात्राओं पायल मेहरा व निकिता को सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पवन शर्मा द्वारा प्रत्येक छात्रा को अपनी ओर से 1100 "1100 रुपए देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डाडा सीबा के प्रधानाचार्य डॉक्टर गणेश शर्मा व स्कूल स्टाफ मुकेश कुमार, सनी, अशवनी सपेहिया, सजूं पुरी व सुरजीत उपस्थित रहे।