डाडा सीबा : अध्यापक संघ डाडा सीबा ने सुरेंद्र मनकोटिया से की मुलाकात
( words)

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ डाडा सीबा की नई गठित कार्यकारिणी ने अश्विनी कुमार महासचिव तथा अश्विनी सपेहिया के नेतृत्व में पूर्व कामगार एवं कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेता ठाकुर सुरेंद्र सिंह मनकोटिया से मुलाकात की। मनकोटिया ने चौथी बार बने हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रधान अश्विनी सपेहिया को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। मनकोटिया ने आश्वासन दिलाया कि अध्यापकों की समस्याओं को वरिष्ठता के साथ सरकार के समक्ष उठाया जाएगा इस मौके पर अश्विनी कुमार महासचिव, मनजीत सिंह अग्रवाल कोषाध्यक्ष ,राकेश मेहता ,अवतार सिंह, हरबंस रांगडा़, सुनील कुमार, सुनील अवस्थी, अभिषेक तथा सनी शास्त्री इत्यादि ने मनकोटिया के साथ शिष्टाचार भेंट की।