डाडा सीबा: बाबा कांशी राम महाविद्यालय में हुआ शिक्षक संघ की कार्यकारिणी का गठन
( words)

बाबा कांशी राम राजकीय महाविद्यालय डाडा सीबा में शनिवार को सत्र 2025 -2026 के लिए अभिभावक शिक्षक संघ की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य प्रो जतिंदर कुमार ने की। इस कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से सीमा को प्रधान, सुमन कुमारी को उप प्रधान, परवीन कुमारी को सह सचिव, ऊषा देवी को कोषाध्यक्ष और प्रो दविंदर सिंह को सचिव चुना गया। इस दौरान भारी संख्या में अभिवावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस अवसर पर प्रो दविंदर सिंह, रामपाल, ख़ेम चंद, शीतल देवी तथा पलक सिंह उपस्थित रहे।