डाडा सीबा : दी ग्रीन वैली गुड्स कैरियर को-ऑपरेटिव सोसाइटी ने राहत कोष में किया एक लाख का अंशदान

दी ग्रीन वैली गुडस कैरियर को-ऑपरेटिव ट्रांसपोर्ट सोसाइटी संसारपुर टैरस के उप प्रधान राकेश कुमार व सचिव हरमिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये का अंशदान किया है। उन्होंने कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह मनकोटिया की मौजूदगी में एक लाख रुपये की राशि का चेक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भेंट किया है। सुरेेंद्र सिंह मनकोटिया ने कहा कि इसके अलावा जसवां परागपुर विधानसभा के अलग-अलग हिस्सों में हुए नुकसान के बारे में भी मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि इस दौरान जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उन्हें डीसी कांगड़ा व स्वयं की तरफ से भी सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। इस दौरान अरुण कुमार, वरिंद्र सिंह बिल्लू, राजीव कुमार काका, संजीव कुमार व रविंद्र सिंह बिट्टू भी मौजूद रहे।