डाडा सीबा : रोड़ी-कोड़ी में पशुशाला की दीवारें गिरीं, बाल-बाल बचे पशु

डाडा सीबा तहसील की पंचायत रोड़ी-कोड़ी के वार्ड 5 में बारिश के कारण एक पशुशाला क्षतिग्रस्त हो गई। शुक्रवार दोपहर टीन पोश पशुशाला की दीवारें गिर जाने से पशुशाला के अंदर बंधें पशु बाल-बाल बचे। पंचायत के देसराज पुत्र हजारु राम ने बताया कि बारिश के चलते पशुशाला की दीवारें गिरी हैं, इससे काफी नुकसान हुआ है। देसराज ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया पशुशाला की दीवारें गिर जाने के कारण अंदर रखा पशुओं के लिए चारा खराब हो गया है। उन्होंने इसकी सूचना पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय प्रशासन को दे दी है। वहीं, रोड़ी-कोड़ी पंचायत के प्रधान बलविंदर सिंह ने बताया वे स्वयं मौके पर गए थे। पशुशाला गिर जाने से परिवार को काफी नुकसान हुआ है। प्रशासन को चाहिए कि पीड़ित को उचित मुआवजा दिया जाए।
क्या कहते हैं तहसीलदार
उधर, इस संबंध डाडा सीबा तहसीलदार बीरबल ने बताया कि हलका पटवारी को मौका पर जाने के आदेश दिए गए हैं। नुकसान का आकलन करने के उपरांत रिपोर्ट बनाकर आगामी कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी।