डाडा सीबा : बठरा स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया विश्व संस्कृत दिवस

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बठरा में श्रावण पूर्णिमा को विश्व संस्कृत दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्कृत सप्ताह के समापन समारोह में छात्रों द्वारा संस्कृत गीत गायन श्लोक को चरण और संस्कृत संवाद तथा संस्कृत शोभायात्रा का आयोजन किया गया। आचार्य रजनीश शास्त्री ने संस्कृत भाषा के बारे में बताते हुए कहा कि संस्कृत भाषा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संस्कृत भारती द्वारा कथा अन्य संस्कृत संस्थाएं संस्कृत सप्ताह का आयोजन करती है। संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है। यह हमारे धर्म ग्रंथ वेद पुराण रामायण महाभारत और श्रीमद् भागवत गीता की भाषा है, जिसका ज्ञान सभी भारतीयों को अनिवार्य रूप से होना चाहिए। संस्कृत समारोह के अंत में प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार ने कहा कि सभी अपनी भारतीय संस्कृति को संजोए रखने के लिए संस्कृत भाषा का दैनिक जीवन में पूर्ण रूप से अनुसरण करें।