डाडासीबा : पर्यावरण दिवस पर करवाई पेंटिंग स्पर्धा में 11वीं की कृतिका प्रथम

बाबा कांशीराम राजकीय उत्कृष्ट विद्यालय डाडासीबा में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया जिसमें जिला प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता अंशुल कुमार ने विश्व पर्यावरण के बारे में बच्चों को जागरूक किया, जिससे हमारा पर्यावरण संरक्षित रह सके। उन्होंने प्लास्टिक को प्रदूषण के लिए हानिकारक बताया, जिसका हमें निष्पादन सही ढंग से करना चाहिए डाडासीबा के वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र सिंह ने पेड़ों की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने पेड़ों के कटान को पर्यावरण के लिए खतरा बताया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। इस प्रतियोगिता में कार्यक्रम के दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने भाग लिया, जिसमें 11वीं की छात्रा कृतिका प्रथम प्रिया द्वितीय और 12वीं की अमीषा चौधरी तृतीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने पर्यावरण पर एक स्किट पेश कर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश दिया बच्चों को 501 रुपये दिए गए। इसके उपरांत 11वीं की छात्रा राधिका ने पर्यावरण पर एक सारगर्भित भाषण देकर सबका मन मोह लिया वन विभाग के कर्मचारियों ने स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण रोपण भी किया। कार्यक्रम के दौरान डाडासीबा स्कूल के प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार ने पर्यावरण पर अपने विचार सांझा किए। बच्चों में पर्यावरण दिवस पर डाडासीबा बाजार में एक रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल का स्टाफ डाडासीबा वन विभाग के बीच ओ हंसराज वनरक्षक अजय कुमार, वनरक्षक प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।