डाडासीबा: डाडासीबा कॉलेज की आरुषि ने कॉमर्स फर्स्ट ईयर में 630 अंक लेकर मेरिट में पाया दूसरा स्थान

बाबा कांशीराम राजकीय महाविद्यालय डाडासीबा की आरुषि ठाकुर पुत्री सुरेंद्र कुमार गांव गुरनबाड़ ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय द्वारा घोषित वाणिज्य संकाय प्रथम की वार्षिक परीक्षा में 630 अंक लेकर मेरिट में द्वितीय स्थान हासिल किया है। होनहार छात्रा आरुषि ठाकुर की माता बिपना कुमारी गृहणी है और पिता सुरेंद्र कुमार मेहनत मजदूरी करते हैं और बेटी को मेहनत मजदूरी करके ही पढ़ाई करवा रहे हैं। आरुषि ने इस शानदार सफलता का श्रेय महाविद्यालय के शिक्षकों, स्टाफ प्रधानाचार्य व अपने माता-पिता को दिया है।
आरुषि के पिता ने सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में आरुषि अपनी अलग पहचान बनाना चाहती है। आरुषि ठाकुर ने बताया कि वह कॉमर्स विषय की छात्रा है और वह आगे चल कर आईएएस अधिकारी बनना चाहती है। वहीं, महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य जतिंद्र कुमार ने आरुषि और उसके माता पिता को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।