डाडासीबा: लेक व्यू मॉडल हाई स्कूल नंगल चौक में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम

-समारोह में पूर्व कर्मचारी एवं कामगार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनकोटिया रहे मुख्य अतिथि
लेक व्यू मॉडल हाई स्कूल नंगल चौक में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व कर्मचारी एवं कामगार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने शिरकत की, जबकि लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता एमआर दरोच विशेष अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलित करके की गई। इसमें बच्चों ने समारोह के दौरान कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
वहीं, स्कूल के मुख्य अध्यापक वरिंदर सिंह ने स्कूल की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया सत्र 22- 23 में 10वीं परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने व श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों, सौम्या कौशल, कृतिका, परिणीति, आयुष, अक्षिता, अश्मि, कनिका, कनक, अनन्या, अक्षित ठाकुर, कृतिका, मानवी, शौर्य, अक्षत, अभिनव, रूद्र, रियांश, परिवेश, शनायाको पुरस्कृत किया।
स्कूल के प्रबंधक सेवानिवृत्त हेड मास्टर गुरदास राम ने स्कूल में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को कड़ी मेहनत कर जीवन की चुनौतियों का सामना करने की सीख दी और बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जसवां परागपुर कुशल सपेहिया, ब्लॉक महिला अध्यक्ष अनुराधा सपेहिया, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष शुभम नांगला, डाडासीबा पंचायत प्रधान परमेश्वरी दास, एसएमसी प्रधान रतन चंद कौंडल, पूर्व प्रधान धर्मचंद, व्यापार मंडल डाडासीबा के प्रधान राजिंदर सिंह गोगा, रंजीत परमार व निधि कंवर सहित अभिभावक उपस्थित रहे।