डाडासीबा : लोअर बठरा में अचानक ब्रेक फेल होने पर ढांक से टकराई कार, 2 घायल

पुलिस चौकी डाडासीबा के तहत लोअर बठरा में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। वहां पर मौजूद लोगों ने कार मे फंसे लोगों को बाहर निकाला व उपचार हेतु सिविल अस्पताल डाडासीबा पहुंचाया। कार चालक बलबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह पत्नी अशोक कुमारी को साथ लेकर डाडासीबा अस्पताल में दवाई लेने गए थे और वापस घर जा रहे थे। इस दौरान लोअर बठरा में सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास कार की ब्रेक फेल होने से कार की रफ्तार तेज हो गई और एक बड़ी ढांक से कार टकराकर कार सीधी हो गई। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से मरीजों को सिविल अस्पताल डाडासीबा में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार शुरू कर दिया है। उधर, इस संबंध में डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने बताया कि डाडासीबा पुलिस मौके पर पहुंची है व मामले की छानबीन की जा रही है।