डाडासीबा : दिवाली की रात गुरनबाड़ में आग की भेंट चढ़ी गौशाला, लाखों का नुकसान

डाडासीबा तहसील के अंतर्गत पंचायत गुरनबाड़ के वार्ड नंबर 3 में दिवाली की रात अचानक राजेश कुमार की गौशाला भयंकर आग में राख होने का मामला सामने आया है। इस आग की घटना में जहां लाखों का नुकसान होने का अनुमान बताया जा रहा है, वहीं गौशाला के भीतर एक दुधारू भैंस व उसका बच्चा भी झुलस गए। मौके पर डॉक्टरों की टीम द्वारा भैंस का उपचार किया गया। वहीं, जैसे ही आग लगने की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर पशुशाला में बंधे मवेशियों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला।
राजेश कुमार की पशुशाला में अचानक आग कैसे लगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। आग इतनी भयंकर थी कि पशुशाला के अंदर रखा घास व लकड़ी जलकर राख हो गया। राजेश कुमार ने बताया हमारी पशुशाला घर से करीब है इस आग की घटना का जैसे ही सुबह पता चला तो उन्होंने तुरंत अग्निशमन विभाग डाडासीबा को सूचित किया तो उन्होंने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।
वहीं, गुरनबाड़ पंचायत के उप प्रधान जगमेल सिंह ने बताया पशुशाला जलने की सूचना मिली है। यह परिवार गरीब है इनका काफी नुकसान हुआ है। प्रशासन को चाहिए इस परिवार की सहायता की जाए। उन्होंने कहा आजकल सर्दियों का मौसम है, अपने पशुओं को रात में जरूर देखने जाएं, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
उधर, इस संबंध में डाडा सीबा के तहसीलदार बीरबल ने बताया मौके पर हलका पटवारी को भेजा गया है। रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी गई है, ताकि उचित मुआवजा दिया जाए।