डाडासीबा: आम का पेड़ गिरने से डाडासीबा-ढलियारा मार्ग बंद

डाडासीबा तहसील के तहत सोमवार देर रात आंधी व तूफान के साथ मूसलाधार बारिश ने कई पेड़ गिरे डाडासीबा- ढलियारा मार्ग बाया जंबल बससी रोड गांव जंबल में साईं मंदिर के पास में आम का काफी पुराना पेड़ गिर जाने से आवाजाही बाधित हो गई। मार्ग 10 घंटे से बंद रहा। ग्रामीणों ने बताया जंबल बससी रोड पर बहुत ही पुराने पेड़ हैं, जो बिना बारिश के ही सड़क पर गिर रहे हैं। उन्होंने फॉरेस्ट विभाग से मांग की है जो भी पुराने पेड़ सूखे हैं या गिरने की कगार पर हैं, उन्हें समय रहते कटवाया जाए ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके बेमौसम बरसात ने बगीचे में लगे आम लीची सहित अन्य फलों की क्षति पहुंचाई है, वहीं खेतों में लगी सब्जियों को भी नुकसान पहुंचा है।
उधर इस संबंध में डाडा सीबा वन परीक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया मौके वनरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है पेड़ को सड़क से हटाया गया और जो सड़कों के किनारे सूखे पेड़ उनको रेमार्क करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
शीघ्र हटाया जाएगा सड़क से पेड़
लोक निर्माण विभाग डाडा सीबा के सहायक अभियंता राजन कुमार का कहना है भारी तूफान की वजह से आम का पेड़ सड़क पर गिरा है। शीघ्र ही पेड़ को जेसीबी की सहायता से सड़क से उठा कर यातायात बहाल किया गया।
जल्द बहाल की जाएगी बिजली
देहरा के बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता कुलदीप सिंह राणा का कहना है मुझे सूचना मिली थी कि पेड़ बिजली की तारों पर गिरा है शीघ्र बिजली बहाल की जाएगी। इसके लिए टीम को भेज दिया है।