डाडासीबा: दी बठरा कृषि सेवा सहकारी सभा के चुनाव 18 जनवरी को
( words)

डाडासीबा तहसील के अंतर्गत आने वाली बठरा कृषि सेवा सहकारी सभा के प्रधान व अन्य कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव 18 जनवरी को होने सुनिश्चित हुए हैं। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा सभा सचिव मलकियत सिंह ने दी। उन्होंने बताया की नामांकन 2 जनवरी को भरे जाएंगे। उन्होंने सभी सभा सदस्यों से निवेदन किया है कि वे चुनाव प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लें।