डाडासीबा : बाथू टिप्परी स्कूल में शिक्षकों के खाली पदों को जल्द भरे सरकार

डाडासीबा के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाथू टिप्परी में पिछले कई समय से अधिकतर पद शिक्षकों के खाली पड़े हैं। पद खाली होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अध्यापकों की कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई सही तरीके से नहीं हो पा रही है। इसका नुकसान उन्हें परीक्षा के समय हो सकता है। इसी समस्या को लेकर स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान दिनेश कुमार के नेतृत्व में स्कुल प्रधानाचार्य राजेश धीमान को प्रस्ताव सौंपा। इसमें स्कूल में रिक्त चल रहे प्रवक्ता हिंदी, प्रवक्ता संस्कृत, भाषा अध्यापक, प्रयोगशाला सहायक, कला अध्यापक, कार्यालय अधीक्षक व कार्यालय सहायक के पदों को भरने की मांग की गयी है। स्कूल प्रबंधन समिति व अभिभावकों ने सरकार से निवेदन किया है कि इन रिक्त पदों को यथाशीघ्र भरा जाए।