डाडासीबा चौकी प्रभारी किशोर चंद को किया सम्मानित
( words)

डाडासीबा में शनिवार को व्यापार मंडल प्रधान राजेंद्र सिंह गोगा की अध्यक्षता में डाडा सीबा पुलिस चौकी सब इंस्पेक्टर एवं चौकी प्रभारी किशोर चंद् दूसरी बार पुलिस चौकी प्रभारी होने पर पर व्यापारियों द्वारा फूल का गुलदस्ता देखकर सम्मानित किया गया इस मौके पर डाडा सीबा पंचायत के उपप्रधान परमेश्वरी दास, पूर्व प्रधान धर्मचंद, पूर्व उप प्रधान सूरम सिंह, रितेश शर्मा ,सरदार जितेंद्र सिंह ,राजेंद्र सिंह ,विक्रम कवंर, रजत सूद ,मोनू शर्मा, मनीष शर्मा ,अजय कुमार, आकाश ,उत्तम फौजी, राजकुमार, महिंद्र वालिया ,बलवीर, सनी, शिवाय, रिंकू मेहरा ,पवन शर्मा व सतीश चौधरी इस मौके पर उपस्थित रहे।