डाडासीबा: बी.के.आर. राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस के विशेष शिविर का शुभारंभ
बी.के.आर. राजकीय महाविद्यालय डाडासीबा में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जतिंदर कुमार की अध्यक्षता में किया गया।
इस विशेष शिविर में महाविद्यालय के 50 एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में प्रो. जतिंदर कुमार ने वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों के बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने स्वयंसेवकों को समाज सेवा, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। प्रो. जतिंदर कुमार ने कहा कि चार साहिबजादों का त्याग और बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उनसे प्रेरणा लेकर स्वयंसेवकों को समाज के उत्थान, सांस्कृतिक विरासत एवं धरोहर के संरक्षण तथा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए।
इस सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्देश्य सामाजिक जागरूकता, स्वच्छता एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से समाज में चेतना का प्रसार करना तथा युवाओं को राष्ट्र निर्माण हेतु प्रेरित करना है। यह शिविर 1 जनवरी 2026 को संपन्न होगा।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. दविंदर सिंह, डॉ. रामपाल, खेम चंद, शीतल, सहायक पलक सिंह, कार्यालय अधीक्षक कुंता देवी तथा पुस्तकालयाध्यक्ष अंजुना कुमारी सहित महाविद्यालय का अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।
