डाडासीबा : बठरा स्कूल में अंडर-14 खेलकृद प्रतियोगिता शुरू

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बठरा में चार दिवसीय खंड स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को शुभारंभ कामगार एवं कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष ठाकर सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने किया। उद्घाटन समारोह में ब्लॉक खंड डाडासीबा के 40 स्कूलों के लगभग 650 बच्चों ने भाग ले रहे हैं। बच्चे खो-खो, कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन तथा चेस स्पर्धाओं में भाग लेंगे। पहले दिन पहला मैच वालीबाल में कस्बा कलेली व लेक व्यू मॉडल स्कूल नंगल चौक में मैच खेला गया, जिसमें कस्बा कलेली स्कूल को विजेता घोषित किया गया। इस मौके पर जसवां परागपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुशल सपेहिया, दिलबर जीत चंद्र सेवानिवृत्त शिक्षक निर्देशक, प्रधानाचार्य मुख्य अध्यापकों सहित बहुत से गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। उपरोक्त जानकारी स्थानीय स्कूल प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार ने दी।