डाडासीबा : चटवाल में 8 जून को होगा कुश्ती का आयोजन
( words)

दंगल कमेटी के प्रधान सुखदयाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया ख्वाजा पीर बाबा जी मेला दंगल कमेटी गांव चटवाल में 8 जून को दंगल कुश्ति का आयोजन किया जाएगा। इसमें पंजाब हरियाणा जम्मू दिल्ली आदि के नामी पहलबान अपना दमखम दिखाएंगे। पहले यह दंगल मेला दशहरे के दूसरे दिन होता था और अगले वर्ष यह दंगल का आयोजन जेठ महीने के चौथे वीरवार को हर वर्ष मेला दंगल का आयोजन होगा।