डाडासीबा : जिला परिषद पुष्पा मन्हास ने भेंट किए तीन वाटर कूलर

बाबा कांशीराम राजकीय उत्कृष्ट विद्यालय डाडासीबा के विद्यार्थियों के लिए जिला परिषद सदस्य पुष्पा मन्हास द्वारा जिला परिषद फंड से 2 वाटर कूलर और एक वाटर कूलर पंचायत को भेंट किए गए। इस मौके पर विशेष रुप से पूर्व कामगार एवं कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने रिबन काटकर वाटर कूलर स्कूलों व पंचायत को समर्पित किए। उन्होंने रावमापा डाडासीबा, जीएचएस रोड़ी रोड़ी व रोड़ी कोड़ी पंचायत में ये वाटर कूलर दिए। विद्यालयों की समस्त विद्यालय व स्टाफ सदस्यों की तरफ से प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार ने जिला परिषद पुष्पा मन्हास व ठाकुर सुरेन्द्र सिंह मनकोटिया का धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी उनसे इस क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए आगे आकर कार्य करने की अपेक्षा की। इस मौके पर डाडासीबा पंचायत के उप प्रधान परमेश्वरी दास, जसवां परागपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुशल सपेहिया, कांग्रेस सेवा दल के सचिव अश्विनी शर्मा व रणजीत परमार आदि मौजूद रहे।