डाडा सीबा: कांशीराम राजकीय महाविद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन
बाबा कांशीराम राजकीय महाविद्यालय डाडा सीबा में वार्षिक खेलकूद समारोह बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य ने की, जबकि पूरे कार्यक्रम का संचालन स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ. रामपाल के निर्देशन में हुआ। खेलकूद गतिविधियों के तहत 100, 200, 400 और 800 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप, डिस्कस थ्रो, गोला फेंक, जैवलिन थ्रो तथा रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
इस दौरान 100 मीटर बॉयज दौड़ में रिहान, आजाद और आयुष ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं गर्ल्स में मीनाक्षी, वंशिका और आरती प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। 200 मीटर बॉयज दौड़ में रिहान, आयुष और हर्ष ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं गर्ल्स में आरती, वंशिका और पलक शर्मा ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर बॉयज दौड़ में रितेश, रिहान और तरुणदीप ने शीर्ष तीन स्थान हासिल किए। गर्ल्स में वंशिका, तनु और पलक ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान जीता। 800 मीटर बॉयज दौड़ में ऋतिक, आयुष और तरणदीप ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया, और वहीं गर्ल्स में मीनाक्षी, प्रीति और पायल शीर्ष तीन स्थानों पर रही।
हाई जंप गर्ल्स में प्रीति, वंशिका और अनामिका ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। बॉयज हाई जम्प में आयुष, रितेश और हर्ष ठाकुर ने शीर्ष स्थान हासिल किए। लॉन्ग जंप बॉयज में रिहान, आयुष और रितेश ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। गर्ल्स में प्रीति, मीनाक्षी और तनु ने शीर्ष तीन स्थान हासिल किए। शॉट पुट (गोला फेंक) में अभिषेक, रेहान और रितेश ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान जीता। गर्ल्स में साक्षी, शीतल और आरुषि ने शीर्ष तीन स्थान प्राप्त किए।
इस वर्ष पुरुष वर्ग में रिहान और महिला वर्ग में वंशिका को बेस्ट एथलीट चुना गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रो. देवेंद्र सिंह, खेमचंद, शीतल देवी, कार्यालय अधीक्षक अंबरीश, सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष अंजना सहित अन्य कर्मचारियों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
