डाडासीबा: श्री छिन्नमस्तिका आई केयर सेंटर का हुआ भव्य शुभारंभ
डाडासीबा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ा। यहाँ पंजाब नेशनल बैंक के समीप तलवाड़ा रोड़ पर श्री छिन्नमस्तिका ग्रुप ऑफ आई केयर सेंटर्स ने अपनी तीसरी शाखा का विधिवत शुभारंभ किया। इस उद्घाटन समारोह में सेवानिवृत्त अध्यापक देवदत्त लठ और टी.आर. डोगरा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्य अतिथियों ने रिबन काटकर सेंटर का औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अक्सर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आँखों के बेहतर इलाज के लिए दूर जाना पड़ता था लेकिन अब यह सुविधा उनके घर के नजदीक ही उपलब्ध होगी। सेंटर अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित है जिसमें आँखों की कंप्यूटराइज्ड जांच और चश्मा बनाने के लिए आधुनिक ऑटोएजर मशीन की सुविधा भी शामिल है।
शुभारंभ के विशेष अवसर पर सेंटर में शुक्रवार और शनिवार विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इन दो दिनों के दौरान स्वामी पिंडी दास चैरिटेबल अस्पताल अम्ब के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ (सीनियर ऑप्थल्मिक ऑफिसर) द्वारा मरीजों की आँखों की नि:शुल्क जांच की जा रही है। साथ ही शुभारंभ के मौके पर विशेष छूट के तहत ब्रांडेड व नॉन-ब्रांडेड फ्रेम, गॉगल्स व चश्मे उचित दरों पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। डॉ मोहित ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अपनी आँखों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें और सेंटर में मौजूद सुविधाओं का लाभ उठाएं। इस मौके पर स्वामी पिंडी दास चैरिटेबल आई अस्पताल एवं ट्रस्ट के चेयरमैन बिन्दु सार सूद तथा ट्रस्ट के अन्य सदस्यों ने भी विशेष रूप से शिरकत की।
