डाडा सीबा: श्री बाबा कांशीराम स्कूल में सात दिवसीय NSS शिविर का हुआ समापन
पीएम श्री बाबा कांशीराम राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाडा सीबा में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन समारोह रविवार को आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पवन शर्मा ने शिरकत की। विद्यालय में पहुँचने पर विद्यार्थियों और स्टाफ द्वारा मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में पवन शर्मा ने कहा कि “शिक्षा अनमोल है; शिक्षा के बिना विद्यार्थी का जीवन अधूरा है। विद्यार्थी के जीवन में शिक्षा ही वह हथियार है, जिससे वह उन्नति की मंज़िलें तय कर सकता है।”
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि समापन समारोह में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एनएसएस शिविर के प्रभारी अश्वनी सपेहिया ने बताया कि शिविर में कुल 55 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सात दिनों के दौरान प्रतिभागियों ने राधा-कृष्ण मंदिर, मुख्य बाजार, तालाब और मार्गों की सफाई अभियान चलाया, सिविल अस्पताल में स्वच्छता कार्य किए तथा विद्यालय परिसर को सुंदर बनाकर प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी अश्वनी सपेहिया, पी.ओ. मैडम देवना कुमारी, एसएमसी प्रधान अजय कुमार, समिति सदस्य तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
