ओलावृष्टि से सेब के पौधों को नुकसान, मुआवजा दे सरकार : राठौर

ठियोग विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाले नारकंडा के जदून पंचायत में बीते रोज हुई ओलावृष्टि से सेब के पौधों को काफी नुकसान हुआ है। सेब के पौधों पर इन दिनों फ्लावरिंग पूरी तरह हो चुकी है, लेकिन भारी ओलावृष्टि से फूल झड़ गए हैं। सेब की टहनियां भी ओलावृष्टि से प्रभावित हुई हैं।
ठियोग से विधायक व कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने राज्य सरकार से बागवानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। प्रेस को जारी बयान में विधायक कुलदीप राठौर ने कहा कि सेब की फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार उचित मुआवजा दे।
उन्होंने कहा कि बागवानी विभाग की एक टीम को ऊपरी शिमला में निरीक्षण के लिए भेजा जाए। कहां पर कितना नुकसान हुआ है उसका आकलन करें व पूरी रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने कहा कि सेब ऊपरी शिमला के लोगों की आर्थिकी व जीवन यापन का मुख्य जरिया है। साल भर की फसल सेब ही है। बागवान दिन रात इसमें मेहनत करते हैं, लेकिन मौसम की मार के चलते अकसर उन्हें नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर तो सेब के पौधे भी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि विभाग को निर्देश देकर तुरंत एक टीम जायजा लेने के लिए वहां पर भेजी जाए।