देहरा : डाडासीबा स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आगाज

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाडासीबा में बुधवार को सात दिवसीय एनएसएस कैंप का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सेवानिवृत्त प्रवक्ता सुभाष चंद शर्मा ने शिरकत की। स्वयसंवियों को संबोधित करते हुए स्कूल प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार ने कहा कि शिक्षा अनमोल है, शिक्षा के बिना विद्यार्थी का जीवन अधूरा है। शिक्षा से ही विद्यार्थी सफलता के शिखर पर पहुंचता है।
प्रधानाचार्य ने कहा कि यह कैंप सात दिन चलेगा। एनएसएस शिविर में 50 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर स्कूल के एनएसएस प्रभारी अश्वनी सपेहिया, पीओ मैडम सरोज कुमारी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पवन शर्मा, पूर्व उप प्रधानाचार्य केशव सिंह ठाकुर, एसएमसी प्रधान नीलम चौधरी, कमेटी सदस्य व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।