गगरेट : सिद्धू मुसेवाला के गानों पर झूमा दौलतपुर चौक कॉलेज
वार्षिक वितरण समारोह में चैतन्य शर्मा रहे मुख्यातिथि
नेहा पराशर। गगरेट
राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में रविवार को वार्षिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा बतौर मुख्यतिथि रहे, जबकि सेवानिवृत्त पूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा ने वशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रमन शर्मा ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और कॉलेज की उपलब्धियों से अवगत करवाया, जबकि कॉलेज की सीएससीए प्रेजिडेंट अनामिका परमार ने कॉलेज में प्रधायपको की कमी का मुद्दा उठाया, ताकि कालेज में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इस दौरान छात्रोंओ की प्रस्तुतियों ने हर किसी का मन मोह लिया, जिसमें फ्यूज़न डांस, पहाड़ी नाटी, बॉलीवुड डांस, सिधु मुसेवाला "उच्चियां ने गल्लां तेरे यार दियां, जीना नाल कम्पेयर करें, साढे लेवल दे नहीं हान दिये" पर फ्यूज़न डांस सहित विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां कर उपस्थित श्रोताओं की तालियां बटोरीं। इस अवसर पर वशिष्ट अतिथि राकेश शर्मा ने अपने संबाेधन में कहा कि तय समय मे प्राध्यापक उपलब्ध होंगे।
इस अवसर पर मुख्यातिथि चैतन्य शर्मा ने अपने सम्बोधन में टेक्नोलॉजी के युग मे खुद को जागरूक रखें और विभिन्न विषयों पर अपडेट होते रहे। उन्होंने कहा कि जल्द ही शिक्षकों की उपलब्धता करवाई जाएगी और चल रहे भवन के लिए लोक निर्माण विभाग को जल्द पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। छात्र ई-सर्विसिज एवं ई-रिसोर्सेस का प्रयोग करें और एडमिन सेक्शन को भी एडवांस करने पर प्रशासन फॉक्स करें। उन्होंने प्राध्यापकों से रीवियू सेशन रखने की वकालत की, ताकि कालेज की समस्याओं को समझा जा सके और चल रहे कार्यों की निरंतरता बनी रहे। उन्होंने छात्रों को खेलों के लिए प्रेरित किया और लड़कियों को भी खेलों में रुचि दिखाने की बात कही।
इन्हें मिला सम्मान
बीए अंतिम वर्ष में तरुण शर्मा प्रथम, आकांशा द्वितीय एवम नेहा तृतीय, बी.ए द्वितीय के समीर आनंद प्रथम, शीतल जरियाल दैत्य एवम अमीषा तृतीय, बीए प्रथम वर्ष रितिका भारद्वाज, रितेश कुमार द्वितीय एवं तानिया ने तृतीय स्थान हासिल किया, बी.कॉम अंतिम वर्ष वैशाली ठाकुर एवम प्रिया ठाकुर ने प्रथम, सुरुची ने द्वितीय एवम रीता ने तृतीय स्थान हासिल किया, बी. कॉम द्वितीय के प्राची ठाकुर ने प्रथम, सहजना ने द्वितीय एवम अमित कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। बी. कॉम प्रथम के राहुल सागर ने प्रथम, पूर्णिमा ने द्वितीय एवं खुशबू ने तृतीय स्थान हासिल किया। खेलों में शीतल रानी, अरमान मिन्हास, समीर जसवाल, पलक राणा, दीपाली शर्मा, साहिल, सर्वजोत, अंकुश एवं विवेक ठाकुर, सांस्कृतिक कार्यक्रम में गौरी, केशव राम, तन्वी हर्षल, अंकुश, विशाल, शिखा, प्रिंस भाटिया, दीपिका व नीतू कतनावर।
ये रहे उपस्थित
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरिंदर ठाकुर, कैप्टन गुरमीत सिंह, रमन जसवाल, केप्टन शुशील जरियाल, नरेश शर्मा डिम्पल, वेद पराशर, ऋषव कहोल, अमन ठाकुर, राजेश ठाकुर, अजय ठाकुर, डॉ. लीना शर्मा, डॉ. नितिन शर्मा, प्रो. सतिंदर कुमार, प्रो. गौरव, प्रो. रोहिनी राणा, प्रो. रमन चौधरी, मनोज कहोल, प्रो. अंजू, प्रो. अनुराधा, प्रो. हितेश, प्रो. राजकुमार, प्रो विशाल, प्रो. गुलशन, डॉ. शिवानी व प्रो. पूनम इत्यादि उपस्थित रहे।
