गगरेट : बालीबॉल के सेमीफाइनल में पहुंची दौलतपुर कॉलेज की टीम
( words)
नेहा पराशर। गगरेट
राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक की टीम एचपीयू इंटर कालेज बालीबॉल के सेमी फाइनल में पहुंच गई है, जिससे कॉलेज में हर्ष की लहर है। वहीं, मिली जानकारी के अनुसार रामपुर बुशहर में चल रहे टूर्नामेंट में दौलतपुर चौक कॉलेज की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है और कल सेमी-फाइनल मैच खेलेगी। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रमन कुमार ने छात्रों से फोन पर बातचीत कर उनकी होंसलाफजाई की और उन्हें बढ़िया खेल दिखाने के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को बेफिक्र होकर टेक्निक से खेलने के लिए कहा और उन्होंने उम्मीद जताई की दौलतपुर चौक कालेज बालीबॉल कप जीतकर लौटेंगे।
