सुजानपुर : डीएवी आलमपुर ने झटके चार मेडल
अनूप । सुजानपुर
डीएवी पब्लिक स्कूल आलमपुर जिला कांगड़ा के छात्रों ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चार मेडल प्राप्त किए हैं। अंडर-14 बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन सीनियर सेकेंडरी स्कूल जयसिंहपुर में आयोजित किया गया था। इस शानदार स्पर्धा में अक्षित व शिवम राणा ने क्रमशः दो स्वर्ण पदक, शैलेश ने एक रजत व अभिनव ने एक कांस्य पदक प्राप्त कर अपने स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया। इसके अतिरिक्त विद्यालय के दो होनहार छात्रों अक्षित व शिवम राणा का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो कि आगामी समय में ऊना में आयोजित की जाएगी। छात्रों के इस साहसिक प्रदर्शन हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य बिक्रम सिंह ने अभिभावकों व सभी अध्यापक वर्ग को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी स्पर्धाओं का अवश्य आयोजन किया जाना चाहिए, जिसमें सभी छात्र अपनी प्रतिभा तथा योग्यता का प्रदर्शन कर सकें।
