हमीरपुर : सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में डीएवी पब्लिक स्कूल ने कायम रखा दबदबा

मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
डीएवी पब्लिक स्कूल में इस बार स्कूल के 13 छात्रों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है बताया जा रहा है कि छात्रों की इस उपलब्धि से स्कूल प्रबंधन भी खासा उत्साहित है। डीएवी स्कूल के छात्र मृदुल शर्मा ने बोर्ड मेरिट में 96.6 फ़ीसदी अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। इसके साथ ही स्कूली छात्रा आरुधि सिंह ने 96.4 सूर्यांश धीमान ने 96.4 और प्रत्यूष वत्सल ने भी 96.4 फ़ीसदी अंक अर्जित किए हैं। इसके साथ ही स्कूल की होनहार छात्रा अपूर्व शर्मा ने 96 फ़ीसदी तथा आर्शिता ने भी 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर अपने अध्यापकों व अभिभावकों का नाम रोशन किया है।
बात स्कूल के अन्य छात्रों की करें, तो इनमें कृति राणा 94.2 काव्या कांगो 93 फीसदी श्रेष्ठ शरद 93 फ़ीसदी आर्शिता ठाकुर 92 फ़ीसदी असदित्य पठानिया 90.8 फ़ीसदी और कनिका ठाकुर तथा सक्षम सोनी ने भी 90.8 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया है। स्कूल के प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा का कहना है कि छात्रों ने कड़ी मेहनत कर बोर्ड परीक्षा में शानदार अंक हासिल किए हैं। इसके लिए स्कूली छात्र व उनके अध्यापक तथा अभिभावक बधाई के पात्र हैं। स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन आनंद स्वरूप ने भी छात्रों व उनके अभिभावकों के साथ अध्यापकों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी।