किन्नौर जिला में ऑनलाइन आयोजित जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित

1905 में कांगड़ा मे आए भूकंप की वर्षगांठ पर किन्नौर जिला में ऑनलाइन आयोजित जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। जिसके तहत प्रस्ताव लेखन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रारंग की मुस्कान नेगी प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल बटसेरी की अंजु तामंग द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किल्बा की पायल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। यह जानकारी उपनिदेशक उच्च्तर शिक्षा ने दी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आयोजित नारा-लेखन प्रतियोगिता में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सापनी के सुमित कुमार प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छितकुल की प्रियादर्शनी द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांगला की शीतल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इनफार्मेशन एण्ड काॅम्यूनिकेशन प्रतियोगिता में राजकीय उच्च पाठशाला शलखर के विनोद राय प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बारंग की मुस्कान द्वितीय तथा राजकीय उच्च पाठशाला नाथपा के अनूप कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्र कला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटगांव की समृति नेगी ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्ञाबुंग के राजदेव ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा के प्रगति बिश्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ की नेनसी ने प्रथम, राजकीय उच्च पाठशाला छोलतू के करण ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्रुआ की तमन्ना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।