देहरा : ढाबे से 11 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, मामला दर्ज
( words)

थाना देहरा की संसारपुर टैरस चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत रिड़ी कुठेडा में ढाबे से ग्यारह बोतल अंग्रेजी शराब की पकड़ी गई है। जानकारी के अनुसार संसारपुर टैरस चौकी प्रभारी संजीव कुमार व टीम द्वारा शुक्रवार देर शाम शक के आधार पर अशोक कुमार के ढाबे की तलाशी ली गई तो इस दौरान ढाबे से ग्यारह बोतल अंग्रेजी शराब इम्पीरियर ब्लू पंजाब की बरामद हुई। चौकी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि व्यक्ति इस दौरान कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका व शराब कब्जे में लेकर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।