देहरा : नहीं रहे 1971 भारत पाक युद्ध के योद्धा प्रेम चंद
( words)
1971 के भारत–पाक युद्ध में अपनी वीरता और शौर्य का परिचय देने वाले देहरा के तहत पड़ते हरिपुर निवासी, सेवानिवृत्त वीर सैनिक नायक प्रेम चंद का निधन हो गया है। उन्होंने लंबी बीमारी के बाद 6 जनवरी 2026 को अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार हरिपुर स्थित श्मशान घाट पर किया गया। इस दौरान सैकड़ों नम आंखों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।
नायक प्रेम चंद ने अपना संपूर्ण जीवन अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और अटूट देशभक्ति को समर्पित कर दिया। वे 19 जैक राइफल्स से सेवानिवृत्त हुए थे। उनका बलिदान और देश के प्रति समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
