देहरा: नेहरन पुखर में 24 वर्षीय युवक से पकड़ा 2 ग्राम चिट्टा
( words)

विनायक ठाकुर/देहरा
उपमण्डल देहरा के अंतर्गत पड़ते नैहरनपुखर में देर सायें पुलिस ने गश्त के दौरान एक 24 वर्षीय युवक जो कि गांव मरियाना डाकघर व तहसील ज्वाली का रहने वाला बताया जा रहा है उससे 2.04 ग्राम चिट्टा बरामद की है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि देहरा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।