देहरा: लोअर सुनहेत के दिल्ली कान्वेंट स्कूल के 23 छात्रों का सैनिक स्कूल परीक्षा में चयन

उपमंडल देहरा के लोअर सुनहेत स्थित दिल्ली कान्वेंट स्कूल के 23 छात्रों ने सैनिक स्कूल परीक्षा में सफलता हासिल कर कक्षा छठवीं में चयन प्राप्त किया है। चयनित छात्रों में आरव ठाकुर, आरुषि, आयान, अनिकेश, अनवी ठाकुर, अनवी, अश्मिता, आयांश चौधरी, आयांश ठाकुर, मानविक, नामित डढवाल, पलक, प्रतीक्षा, पूर्वांश, शानवी, शिवम, शिवांगी, शिवांश गुलेरिया, श्री अनया, सिमृत, तृकांश, आयान और आर्यन शामिल हैं। दिल्ली कान्वेंट स्कूल में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष अध्यापकों की नियुक्ति की गई है। इस परीक्षा के लिए बिहार से आने वाली अध्यापिका राधा झा द्वारा छात्रों को समर्पित प्रशिक्षण दिया गया है।
स्कूल प्रबंधक डॉक्टर प्रवीण राजपुत और प्रधानाचार्य गुंजन परमार ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी। प्रधानाचार्य गुंजन परमार ने कहा, "यह हमारे स्कूल के लिए गर्व की बात है कि 23 छात्र सैनिक स्कूल परीक्षा में सफल हुए हैं। यह हमारी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।"