देहरा: स्कूटी चालक से 4,500 मिली देसी शराब बरामद
( words)

देहरा उपमंडल के अंतर्गत पुलिस थाना हरिपुर के तहत दरकाटा, नाग मंदिर में एक स्कूटी चालक विपन कुमार निवासी गोपालपुर तहसील पालमपुर से 4,500 मिलिलीटर देसी शराब बरामद की है। इस संदर्भ में अभियोग जेर धारा 39-1(ए) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम पंजीकृत पुलिस थाना किया गया है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी पवन कुमार ने की है।