देहरा: ढलियारा कॉलेज की 12 छात्राओं का दल रिवालसर रवाना

राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में 12 छात्राओं का दल मंडी जिला के रिवालसर में स्थित स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण केंद्र के लिए रवाना हुआ। इस दल की अगुआई महाविद्यालय की स्काउट एंड गाइड की रेंजर इकाई की प्रभारी प्रो वंदना राणा कर रही हैं। इस दल में तीन छात्राएं राज्य पुरुस्कार हेतु पांच दिवसीय शिविर में भाग लेंगी, जबकि नौ छात्राएं राज्य स्तरीय निपुण टेस्टिंग कैंप का हिसा बनेगी। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इन छात्राओं को निपुण पास का प्रमाणपत्र दिया जाएगा। तथा पास होने वाली छात्राओं को प्री गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए चुना जाएगा।
इस दल को महाविद्याल की प्राचार्या डा अंजू रानी चौहान ने शुभकामनाएं देकर रवाना किया तथा सभी रेंजर्स के सफल होने की कामना करते हुए सभी से अपने प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण करने का आह्वान किया। उन्होंने छात्राओं से स्काउटिंग के माध्य से अच्छे नागरिक बनकर देश तथा समाज की सेवा करने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रथम श्रेणी अधीक्षक ओंकार चांद भाटिया तथा प्रो धर्मेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे तथा महाविद्यालय के दूसरे स्काउट्स भी छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु उपस्थित रहे।