देहरा: करियाड़ा के युवक से आर्मी में नौकरी देने के नाम पर हजारों की ठगी

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर का एक शातिर अपने आपको आर्मी का बड़ा ऑफिसर बताकर भोले-भाले बेरोजगारों युवाओं को आर्मी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लूट रहा है। यह व्यक्ति जिला कांगड़ा के भिन्न-भिन्न इलाकों के कई युवा बेरोजगारों को कॉल करके उन्हें नौकरी दिलाने का लालच देकर ठग रहा है। ताजा मामला उप मंडल देहरा के अंतर्गत गांव निचला करियाड़ा में सामने आया है। इस व्यक्ति ने यहां एक 19 वर्षीय युवक को यह कहकर अपने झांसे में ले लिया कि आर्मी में आईटीआई होल्डर फिटर, इलेक्ट्रिशन व वाटर कैरियर की पोस्ट खाली है। वह खुद यहां आर्मी में उपरोक्त पदों पर प्रवेश करवाएगा और इसके लिए कुछ फार्म आदि की औपचारिकता करनी पड़ेगी, जिसके लिए उसके बैंक अकाउंट में कुछ पैसे डालने पड़ेंगे। लिहाजा इस शातिर व्यक्ति ने युवक को अपने विश्वास में लिया और इसी विश्वास पर उपरोक्त बेरोजगार युवक से हजारों रुपये अपने बैंक अकाउंट में जमा करवा लिए।
जब यह मामला पुलिस थाना देहरा पहुंचा और पुलिस ने उसके मोबाइल लोकेशन का पता किया तो वहां लोगों से पता चला कि उपरोक्त ठग ऐसे कई युवाओं को अपने झांसे में लेकर पैसे लूट रहा है। वहीं, पीड़ित युवक ने पुलिस से मांग की है कि उपरोक्त लुटेरे का बंैक अकाउंट चेक करके छानबीन की जाए। इस मामले की सच्चाई उसके बैंक अकाउंट को चेक करने से सामने आ जाएगी।
वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने बताया कि पुलि के पास एक ऐसा मामला आया है। पुलिस ने उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ जांच शुरू की है। उसके मोबाइल लोकेशन से उसके गांव का पता लगाकर लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि वह घर पर कम ही रहता है और बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगने के काम में जुटा रहता है।