देहरा : नि:शुल्क कंप्यूटर कोर्स के लिए 21 तक करें आवेदन
( words)

तहसील कल्याण कार्यालय देहरा व ज्वालामुखी के तहत विभिन्न वर्गों के लिए कंप्यूटर के नि:शुल्क कोर्स करवाने के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इसके तहत एससी-एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, दिव्यांग, एकल नारी व विधवाओं के लिए डीसीए और पीजीडीसीए करवाया जाएगा। देहरा का अतिरिक्त प्रभार देख रहीं ज्वालामुखी की तहसील कल्याण अधिकारी आदर्श बाला ने बताया कि इसके लिए 21 जून तक आवेदन किया जा सकता है। आवेदक हिमाचल का मूल निवासी होना चाहिए। परिवार की वार्षिक आय दो लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन के साथ बीपीएल या आय प्रमाण पत्र, मूल हिमाचली प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और बैंक खाते की छायाप्रति लगाना अनिवार्य है।