देहरा: प्रागपुर बॉयज स्कूल के आशुतोष हुए एमबीबीएस के लिए चयनित, नीट परीक्षा में 509 अंक

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में मिला प्रवेश
राजकीय बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्रागपुर के आशुतोष ने इस वर्ष की नीट परीक्षा में 509 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं हिमाचल में उनका 165 रैंक है। राज्य मेरिट सूची में उनका दाखिला मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में हुआ है। आशुतोष ने 10वीं परीक्षा D.R.पब्लिक स्कूल नेहरन पुखर से एवं कक्षा 11,12 बॉयज स्कूल प्रागपुर से मार्च 2024 में पास किया और साथ ही वे प्लस टू के टॉपर भी रहे। आशुतोष ने बिना कोचिंग के घर में स्वयं तैयारी करके की परीक्षा पास की है। सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता एवं भरोसे का यह एक ज्वलंत उदाहरण है। आशुतोष के इस सफलता से विद्यालय में जोश एवं खुशी का माहौल है।
आशुतोष ने इस चयन का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया है। आशुतोष नेहरन पुखर से हैं और उनके पिता रजनीश, बनीखेत चंबा में तहसीलदार हैं एवं उनकी माता गृहणी हैं।