केंद्रीय विद्यालय नलेटी में मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव

विनायक ठाकुर/ देहरा
माघ माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी, तिथि 5 फरवरी को बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में केन्द्रीय विद्यालय नलेटी के प्रांगण में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर सरस्वती मां की पूजा की गई तथा बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।स्कूल प्राचार्य स्वाति अग्रवाल ने बच्चों तथा समस्त शिक्षकों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी का त्योंहार हमें नई ऊर्जा तथा ज्ञान से परिपूर्ण कर कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। महोदया ने बताया कि बसंत ऋतु में प्रकृति भी पुराने पत्तों को गिरा कर नए पल्लवों का स्वागत करती है, अत: आप सब बच्चें भी प्रकृति की तरह नई ऊर्जा से सरोबार होकर अपने अध्ययन कर्म से जुड़कर जीवन पथ पर आगे बढ़ो।