देहरा: ढलियारा कॉलेज में मनाया भारत स्काउट एवं गाइड स्थापना दिवस

राजकीय महाविद्यालय ढलियारा की रोवर्स रेंजर्स इकाई द्वारा भारत स्काउट एवं गाइड का 74वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अंजू रानी चौहान ने की। इस अवसर पर रोवर्स रेंजर्स द्वारा ध्वजारोहण किया गया। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य ने स्काउटिंग का महत्व बताते हुए रोवर्स रेंजर्स को इसमें अपनी अधिक से अधिक भूमिका निभाने का आह्वान किया।
रोवर्स एवं रेंजर्स इकाई द्वारा भाषण, पोस्टर मेकिंग, प्रश्नोत्तरी, पायनरिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रेंजर्स लीडर प्रो. वंदना राणा ने समस्त रोवर्स एवं रेंजर्स को स्थापना दिवस की बधाई दी तथा भारत स्काउट एवं गाइड की भूमिका बताते हुए समस्त रोवर्स रेंजर्स को स्काउटिंग के प्रति उनके कर्तव्यों को बताते हुए स्काउटिंग में अधिक अधिक भाग लेने को कहा। इस अवसर पर प्रो. सुनीता शर्मा, रेंजर लीडर प्रो. शर्मीता, रोवर लीडर प्रो. सतपाल तथा प्रो. कपिल, प्रो. अक्षय, कार्यालय अधीक्षक ओंकार चांद डोगरा उपस्थित रहे।