देहरा : भटोली फकोरियां के अनीश शर्मा का गीत 'ठेके जो गिजया' रिलीज
( words)

-गायक ने अपने यूट्यूब चैनल 'हिमाचली मुंडे' पर रिलीज किया गीत
-कार्तिक शर्मा ने किया फिल्मांकन, सोनाली और विशाल ने की अदाकारी
छोटी उम्र में गायकी में अपना नाम बनाने वाले देहरा विधानसभा क्षेत्र के छोटे से गांव भटोली फकोरियां के अनीश शर्मा का नया गाना 'ठेके जो गिजया' रिलीज हो चुका है। अनीश ने यह गाना अपने यूट्यूब चैनल 'हिमाचली मुंडे' पर रिलीज किया है।
गाने को खुद अनीश शर्मा ने ही लिखा है, जबकि इसका फिल्मांकन कार्तिक शर्मा द्वारा किया गया है। गाने में सोनाली शर्मा और विशाल चौधरी ने भूमिका निभाई है। अनीश का यह तीसरा गाना है। इससे पहले उनके एक गाने 'छैल लगदी' को यूट्यूब पर 20 लाख से ज्यादा लोग सुन चुके हैं।