देहरा: कांगड़ा के रजत और सोनीपत के पवन के बीच बराबरी पर छूटी बढूं की बड़ी माली

-छोटी माली में हरदीप दिल्ली ने विशाल कांगड़ा को दी पटकनी
गुग्गा दंगल कमेटी बढूं द्वारा 2 दिवसीय मेले व दंगल का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। मेले में मुख्यातिथि राजन फर्नीचर हाउस के मालिक राजन व सुरेश करियाना स्टोर के मालिक सुरेश रहे। झंडा पूजन के साथ मेले का शुभारंभ हुआ। कुश्ती में छोटी माली हरदीप दिल्ली व विशाल कांगड़ा के मध्य हुई, जिसमें हरदीप दिल्ली ने विशाल कांगड़ा को हराकर जीत हासिल की। वहीं, बड़ी माली रजत कांगड़ा व पवन सोनीपत के बीच हुई। माली बराबरी पर छूटी। छोटी माली के विजेता को 9 हज़ार व उपविजेता को 6 हजार इनामी राशि दी गई।
वहीं, बड़ी माली बराबरी पर रहने के कारण दोनों पहलवानों को 25500 व 25500 की राशि दी गई। इस अवसर पर दलजीत चौहान मौजूदा प्रधान बढूं वीना शर्मा एक्स प्रधान जीवन कुमार कमेटी प्रधान मुकेश शर्मा सचिव भुवनेश शर्मा व संदीप चौहान अनूप कमल गुग्गा मंदिर के पुजारी यशपाल मेहता तिलक राज मेहता सहित गांव के कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।