देहरा: भाजपा 14 को करेगी विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम : अभिषेक पाधा
( words)

भाजपा जिला महामंत्री अभिषेक पाधा ने कहा कि पिछले दिनों भाजपा ने आगामी कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा 2024 की तैयारी भाजपा सुदृढ़ रूप से अपने आप को सशक्त बना रही है। उन्होंने कहा की भाजपा 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में भाजपा प्रतिवर्ष 14 अगस्त को विभाजन की विभिषिका को स्मरण करते हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करेगी और वही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'मेरी माटी, मेरा देशÓ के रूप में कार्यकर्ता उत्साह से बूथ स्तर पर कार्यक्रम अयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे ।
कार्यक्रमों के जिला प्रभारी अभिषेक पाधा ने कहा कि देश के विभाजन के समय करोड़ों लोगों का विस्थापन हुआ, हजारों लोगों का कत्लेआम हुआ और भारत माता के टुकड़े हुए। उन्होंने बताया की 9 अगस्त से 15 अगस्त को 'मेरी माटी, मेरा देशÓ 'मिट्टी को नमन, वीरों को वंदनÓ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सरकारी स्तर पर भी यह कार्यक्रम देशभर में आयोजित होगा और भाजपा जिला में भी इस कार्यक्रम को अपनाते हुए इसे पूर्ण करने के लिए पूरी ताकत लगाएगी। कार्यक्रम की दृष्टि से विजय मेहता को मंडल ज्वालामुखी, सुनीता कुमारी को देहरा और रेनू जामला को परागपुर मंडल प्रभारी नियुक्त किया गया है।