देहरा: डीएवी भड़ोली स्कूल में जेंडर सेंसिटिविटी पर सीबीएसई कार्यशाला का हुआ आयोजन
डीएवी भड़ोली स्कूल में प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा की अध्यक्षता में जेंडर सेंसिटिविटी विषय पर एक दिवसीय सीबीएसई कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में कैंब्रिज पब्लिक स्कूल पालमपुर की प्रिंसिपल प्रिया कपिल और डीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा की शिक्षिका स्वाति कालरा ने संसाधन व्यक्ति के रूप में भाग लिया। कार्यशाला की शुरुआत गायत्री मंत्रोच्चारण और डीएवी गान से हुई। विशेषज्ञों ने कहा कि लड़के और लड़कियों के बीच समानता ही एक सशक्त समाज की नींव है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी की क्षमता, अवसर और अधिकार उसके लिंग से नहीं बल्कि उसकी योग्यता, मेहनत और व्यक्तित्व से तय होते हैं। शिक्षकों के लिए आयोजित समूह चर्चाएँ, गतिविधियाँ और व्यावहारिक अभ्यास इस कार्यशाला का मुख्य आकर्षण रहे, जिनसे उन्होंने लैंगिक संवेदनशीलता के सिद्धांतों को गहराई से समझा। विशेषज्ञों ने शिक्षकों को यह संदेश दिया कि वे इन मूल्यों को अपने व्यवहार और शिक्षण पद्धति में शामिल करें, ताकि विद्यार्थियों के बीच समानता और सम्मान की भावना विकसित हो।कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ।
