देहरा: केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय का उत्तर क्षेत्रीय युवमहोत्सव प्रारंभ

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर में उत्तर क्षेत्रीय युवमहोत्सव का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस उत्सव में पांच राज्यों की आठ टीमें भाग ले रही हैं। सभी प्रतिभागी दलों ने अपने सांस्कृतिक गणवेषों में मार्च पास्ट किया। उसके उपरांत वेदव्यास सभी खिलाड़ियों को निष्ठापूर्वक खेलने की शपथ दिलाई गई।
उत्सव के उद्घाटन सत्र में मुख्यातिथि के रूप में महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय, उज्जैन के माननीय कुलपति प्रो. विजय कुमार सीजि उपस्थित रहे। इन्होंने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्कृत छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए यह उत्सव बड़ा ही महत्वपूर्ण है।
उन्होंने केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी का स्मरण करते हुए कहा कि प्रो. वरखेड़ी दूरगामी चिंतन रखते हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. पीवीबी सुब्रमण्यम एवं प्रो. गजेेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन वेदव्यास परिसर की निदेशक प्रो. सत्यम कुमारी ने किया। सत्र के समापन में कार्य कार्यक्रम के समन्वयक प्रो.मञ्जुनाथ ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि उत्तर क्षेत्रीय युव महोत्सव में लगभग 30 प्रकार की स्पर्धाएं आयोजित होंगी व आठ प्रकार की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक स्पर्धाएं भी आयोजित होंगी। सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त करने वाले दल को विजयवैजयंती पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। परसों इस युवमहोत्सव का समापन किया जायेगा।
उद्घाटन अवसर पर सभी दलों के मार्गदर्शक प्रतिभागियों सहित वेदव्यास परिसर के विभिन्न कमेटियों के संयोजक क्रमश:डा संजय कुमार, डॉ. शीशराम, डॉ. मनोज श्रीमाल, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. रामनारायण ठाकुर, डॉ. श्रीनाथधर द्विवेदी, डॉ. पुरुषोत्तम, डॉ. महिपाल, विक्रमजीत सिंह व समस्त शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी आदि भी उपस्थित रहे।