देहरा: नाग मंदिर करियाडा में महामृत्युंजय का जाप शुरू

छह सितंबर को मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी
नाग मंदिर करियाडा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के सुअवसर पर शनिवार को 5 विद्वानों द्वारा प्रदेश और मंदिर से जुड़े भक्तों की खुशहाली के लिए महामृत्युंजय का जाप शुरू किया। मंदिर के मुख्य पुजारी कुलदीप गुलेरिया और पंडित भवानी शंकर के द्वारा सभी की मनोकामना व सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई। नाग मंदिर करियाडा के मुख्य पुजारी कुलदीप गुलेरिया ने बताया कि 6 सितंबर को कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। 6 तारीख को सुबह हवन 11 बजे और दिन में सभी आये हुए भक्तों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई है। वहीं रात के समय महामाई के जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हिमाचल की गायिका बंदना धीमान और फस्ट ग्रूव डांस स्टुडियो ज्वालामुखी के बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे।