देहरा : ढलियारा कॉलेज में केमिस्ट्री विभाग ने मनाया पर्यावरण दिवस

राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में सोमवार को केमिस्ट्री विभाग द्वारा पर्यावरण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें कॉलेज के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. अंजू चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। डॉक्टर स्वदीप सूद ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए पर्यावरण दिवस के महत्व व इसकी शुरुआत के बारे में विस्तार से बताया। सेंट्रल यूनिवर्सिटी जम्मू से प्रो दीपक पठानिया ने छात्रों को ऑनलाइन सम्बोधन दिया और पर्यावरण सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
इस दौरान छात्रों के बीच एक भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने हिस्सा लिया और तत्पश्चात कालेज प्रांगण में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ पर्यावरण के नारे को और बुलंद किया। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में से भाषण में निधि ने प्रथम स्थान, शुभम ने द्वितीय स्थान एवं पिंकी ने तृतीय स्थान हासिल किया तो वहीं पोस्टर मेकिंग में आंचल प्रथम, इशिता द्वितीय एवं कृतिका ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि ने उपस्थित छात्रों को पर्यावरण सरंक्षण को अपने घर, अपने कालेज से शुरू करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि कालेज प्रशासन छात्रों के सर्वंगीण विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता रहा है और भविष्य में करते रहेंगे ताकि छात्रों का सर्वंगीण विकास हो सके। कार्यक्रम में प्रो. अनीता, प्रो. संजीव, प्रो. शर्मिता सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।